वेबसाइट उपयोग की शर्तें

निम्नलिखित नियमों एवं शर्तों को वेबसाइट के उपयोग की शर्तों के रूप में भी संदर्भित किया गया है, आपके एवं इंडिया पोस्ट पेमेन्ट्स बैंक (आईपीपीबी) के मध्य सम्बंधों को जो नियंत्रित करता है, उसे यहां “साइट” या “बैंक” के रूप में संदर्भित किया गया है। साइट का उपयोग करने से पूर्व नियमों एवं शर्तों को ध्यानपूर्वक पढ़े। इस वेबसाइट का उपयोग करते हुए, आप हमारी गोपनीयता नीति एवं इसके उपयोग के लिए निर्धारित शर्तों से कानूनी रूप से बाध्य होने के लिए सहमत एवं स्वीकृत है। इंडिया पोस्ट पेमेन्ट्स बैंक समय-समय पर नियमों एवं शर्तों को अद्यतित कर सकता है तथा आप तदनुसार नवीनतम संस्करण की समीक्षा हेतु उत्तरदायी हैं। आपके द्वारा बार-बार साइट का उपयोग करने पर अंतिम रूप से यह माना जायेगा कि आप साइट के उपयोग के लिए लागू वर्तमान शर्तों से पूर्ण रूप से स्वीकृत हैं। यदि आप यहां निर्धारित नियमों एवं शर्तों से सहमत नही हैं, तो कृपया वेबसाइट का उपयोग नही करें। 

  • मुझे ज्ञात है एवं स्वीकार करता हूं कि इंडिया पोस्ट पेमेन्ट्स बैंक आगंतुकों को अपने उत्पादों एवं सेवाओं के बारे में जानकारी प्रदान करने तथा बैंक के साथ सूचनाओं को बढ़ावा देने के लिए वेबसाइट  www.ippbonline.com का रखरखाव करता है।
  • मैं यह भी स्वीकार करता हूं कि आगंतुक निम्न नियमों एवं शर्तों तथा समय-समय पर अद्यतन के परिणाम स्वरूप होने वाली परिवर्तनों से बाध्य हैं।
  • मुझे यह ज्ञात है एवं समझता हूं कि साइट पर प्रदान की गई सूचना, ग्राफिक्स, वीडियो, विषय सूची, ऑडियो एवं चित्र के साथ ही सभी जानकारियों, सामग्रियों, उत्पादों को कॉपीराइट द्वारा संरक्षित किया जाता है, जो सामान्य बौद्धिक संपदा कानून के तहत इंडिया पोस्ट पेमेन्ट्स बैंक के पक्ष में है।     
  • मुझे ज्ञात है तथा बैंक एवं अन्य संस्था जिसके साथ बैंक ने संयुक्त समझौता किया है, के साथ सम्पर्क हेतु सहमत हूं।
  • मैं स्वीकार करता हूं कि बैंक की वेबसाइट के माध्यम से उपलब्ध किसी भी सूचना, सामग्री, सेवा या विषय-सूची का पुनः प्रस्तुतीकरण, नकल, विक्रय, प्रकाशन, पुनः वितरण, प्रदर्शन, परिवर्तन, प्रसारण, स्थानांतरण या गलत उपयोग नही करूंगा। मैं उपरोक्त सूचनाओं को व्यक्तिगत एवं गैर-वाणिज्यिक उपयोग के लिए ही डाउनलोड़ कर सकता हूं।  
  • मैं बैंक की वेबसाइट का उपयोग किसी गैर कानूनी उद्देश्य के लिए या किसी भी प्रकार से इसे हानि पहुंचाने, विकृत करने या अक्षम बनाने या दूसरे लोगों द्वारा वेबसाइट उपयोग में हस्तक्षेप नही करने हेतु सहमत हूं।
  • मैं स्वीकार करता हूं कि मेरे द्वारा पोस्ट किये गये किसी भी गैर-वैयक्तिक पत्राचार, टिप्पणी, विचार या सामग्री को गैर-वर्गीकृत एवं गैर-विशेष रूप में माना जायेगा। मेरे द्वारा इस साइट पर प्रसारित या पोस्ट किये गये किसी भी पत्राचार या सामग्री के सम्बंध में मैं आईपीपीबी एवं इससे सम्बंद्ध संस्थाओं को किसी भी कारण से अपने पत्राचार का उपयोग, साझा, वितरण, या पोस्ट की अनुमति देता हूं। 
  • मैं स्वीकार करता हूं कि इस साइट के माध्यम से मेरे द्वारा प्रस्तुत की गई सभी सूचनाएं आईपीपीबी की सम्पत्ति के रूप में समझा जायेगा एवं मेरे द्वारा प्रस्तुत की गई किसी भी अवधारणा, विचार या तकनीक का किसी भी रूप में उपयोग करने हेतु स्वतंत्र है। 
  • मैं स्वीकार करता हूं कि इस साइट के उपयोग के लिए आवश्यक अन्य उपकरण एवं सम्बंधित साफ्टवेयर के साथ ही साथ हार्डवेयर एवं साफ्टवेयर इस साइट की आधारभूत घटक है, जो सम्बंधित बैंक, वेंडर एवं पक्षों की कानूनी सम्पत्ति है।
  • मैं कोई भी संशोधन, वियोजन रिवर्स इंजीनियर या हार्डवेयर या साफ्टवेयर के आधार पर कोई दूसरा उत्पाद नही बनाने हेतु सहमत हूं।
  • मैं साइट के परिचालन में किसी भी प्रकार का बाधा डालने अथवा अवरोध उत्पन्न करने का प्रयास नही करने हेतु सहमत हूं।    
  • मैं साइट में किसी भी प्रकार का हस्तक्षेप नही करने अथवा हस्तक्षेप का प्रयास नही करने हेतु सहमत हूं। 
  • मैं समझता हूं कि इस वेबसाइट पर दी गई सभी सेवाएं या उत्पाद सभी भौगोलिक क्षेत्रों में उपलब्ध नही है। मैं स्वीकार करता हूं कि आईपीपीबी द्वारा प्रदान किये जाने वाले सभी उत्पादों अथवा सेवाओं के लिए योग्य हो सकता हूं अथवा नहीं। आईपीपीबी के पास किसी भी उत्पाद अथवा सेवा की योग्यता एवं उपलब्धता निर्धारित करने का अधिकार होता है। 
  • मुझे ज्ञात है कि आईपीपीबी की वेबसाइट कुकीज (सूक्ष्म डेटा फाइलें जो कम्प्यूटर पर आपके द्वारा वेबसाइट उपयोग की डाटा को संग्रहित करती हैं) का उपयोग आगंतुकों के प्रोफाइल को जानने, वरीयता का संग्रहण, व्यवहार को जानने या उनका विश्लेषण करने हेतु करती है। मैं स्वीकृत करता हूं एवं बैंक को मेरे कम्प्यूटर अथवा सिस्टम में कूकीज का प्रयोग करने हेतु प्राधिकृत करता हूं।    
  • मैं समझता हूं कि बैंक की वेबसाइट से जुड़े किसी बाहरी तृतीय पक्ष के साइटों पर सामग्री या अन्य सेवाओं की उपलब्धता के लिए आईपीपीबी उत्तरदायी नही है। 
  • मैं स्वीकार करता हूं कि इंटरनेट पर अन्य वेबसाइटों के लिए हाइपरलिंक का उपयोग स्वयं मेरे जोखिम पर है और इन साइटों द्वारा निश्चित की गई सटीकता, सामग्री, व्यक्त की गई विचार एवं अन्य लिंक की निगरानी, सत्यापन या अनुलेखन किसी भी प्रकार से इंडिया पोस्ट पेमेन्ट्स बैंक द्वारा नही किया जाता है।  
  • मैं स्वीकार करता हूं कि इस वेबसाइट के उपयोग से मेरे सिस्टम में किसी भी प्रकार की वायरस या मालवेयर अटैक सम्बंधित समस्या होने पर आईपीपीबी उत्तरदायी नही होगा।  
  • कृपया आप उसी स्थिति में आगे से वेबसाइट का उपयोग करें जब आप उपरोक्त शर्तों को पूर्ण रूप से स्वीकार करते हो।

 

परिभाषाएं:- 

  • आईपीपीबी का अर्थ इंडिया पोस्ट पेमेन्ट्स बैंक है और जिसे ‘साइट’ या ‘बैंक’ के रूप में संदर्भित किया जायेगा।  
  • उपयोगकर्ता को ग्राहक, गैर-ग्राहक, एजेंट, एजेंसी, व्यापारी या वेबसाइट आगंतुक के रूप में संदर्भित किया जाता है। 
  • व्यक्तिगत जानकारी बैंक द्वारा इसके विभिन्न माध्यमों जैसे- इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, डोरस्टेप बैंकिंग एवं मर्चेंट बैंकिंग द्वारा प्राप्त सूचनाओं को संदर्भित करती है।
  • बैंक वेबसाइट का अर्थ इंडिया पोस्ट पेमेन्ट्स बैंक की वेबसाइट www.ippbonline.com है।
  • तृतीय पक्ष उत्पाद उस उत्पाद को संदर्भित करती हैं जो बैंक द्वारा बाहरी संस्थाओं के सहयोग से प्रस्तुत किया जाता है।
  • ओटीपी वन-टाइम पासवर्ड को संदर्भित करती है एवं इसकी एक पूर्वनिर्धारित वैधता अवधि होती है।
  • केवाईसी का अर्थ ‘अपने ग्राहक को जानना’ होता है तथा बैंकिंग सेवाओं का लाभ लेने एवं उसे जारी रखने हेतु ग्राहक के पहचान की प्रमाण एवं निवास स्थान का प्रमाण के लिए भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी विभिन्न नियमों एवं कानूनों को संदर्भित करती है।
  • शुल्क या ‘सेवा शुल्क’ उन शुल्कों को संदर्भित करती हैं जिसे बैंक विशेष सेवा या सेवाएं प्रदान करने हेतु ग्राहक पर लगा सकती है। बैंक के पास किसी भी समय सेवा शुल्क में परिवर्तन का अधिकार होता है।  
  • ईकेवाईसी केवाईसी पूरी करने हेतु कागज रहित आधार आधारित प्रक्रिया को संदर्भित करती है। 
  • यूएसएसडी का अर्थ अव्यवस्थित अनुपूरक सेवा डाटा है तथा बैंक द्वारा पूर्वनिर्धारित यूएसएसडी कोड़ का उपयोग करते हुए भुगतान सेवाओं को संदर्भित करती है। 

हमारी नीतियों और उपयोग की शर्तों के सम्बंध में पूछताछ के लिए contact@ippbonline.in पर हमसे संपर्क करें।